बिहार में नशेड़ी बेटे ने पैसे नहीं देने पर अपनी मां का सिर धड़ से उतारा, गाड़ने की थी तैयारी, गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार के राजगीर में एक नशेड़ी ने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया. जमीन में लाश गाड़ने की तैयारी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2025 10:31 AM
an image

बिहार के राजगीर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. उसने अपनी मां की हत्या फसल काटने वाली हसुआ से वार करके कर दिया. मृतका साखो देवी (करीब 75 वर्ष) है जिसकी गला काटकर हत्या हुई है. महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया. पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने अपनी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगे और नहीं मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया. घटना नगर परिषद राजगीर के सबलपुर गांव की है. वहीं, मृतका के पति भी पुलिस के रडार पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नशेड़ी ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा

नशेड़ी ने अपनी मां की ही जिंदगी ले ली. हसुआ से उकसा सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या करने के बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए गड्ढा खोद रहा था. लेकिन ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ गयी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारे अजीत कुमार उर्फ बंडा को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: Video: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का वीडियो देखिए, अचानक बेकाबू हुई भीड़, प्लेटफॉर्म पर बिछी लाशें

नशे के लिए मांगे थे पैसे

FSL की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जमा किए. जमीन पर पसरा हुआ खून और हसुआ में लगे खून के सैंपल लिए गए. मृतका के पति के बयान पर केस दर्ज हुआ है. ग्रामीण बताते हैं कि मृतका के चार बेटे और पांच बेटियां हैं. सभी विवाहित हैं. हत्या करने वाला बेटा अजीत उर्फ बंडा माता-पिता के साथ रहता था. वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगता था और नहीं मिलने पर मारपीट करता था.

बहू और बच्चों को मां ने बचाया, खुद की ही गयी जान

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार केा भी उसने अपनी पत्नी को पीटा था. जिसके बाद उसकी मां ने बहू को बच्चों को उसके मायके भेज दिया था. उन्हें डर था कि कहीं उसका बेटा सनक में आकर उनकी हत्या नहीं कर दे. ग्रामीण बताते हैं कि हत्यारा बंडा मंदिरों की दान पेटियों को भी तोड़कर पैसे चुरा चुका है. मृतका के पोता सर्वेश कुमार ने कहा कि पैसे नहीं देने पर उसकी दादी की हत्या कर दी गयी. हत्यारे ने वहीं पर चार फीट का गड्ढा भी बना लिया था.

आरोपी का कबूलनामा

वहीं इस हत्याकांड के आरोपी ने बताया कि उसकी मां उसे नशा करने के लिए पैसे नहीं देती थी. उससे प्रेम भी नहीं रखती थी. पुलिस ने दा हसुए को भी जब्त कर लिया है जिससे महिला की हत्या की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version