Bihar News: इस जिले के बड़े हिस्से में 5 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, मेंटेनेंस कार्य को लेकर लिया गया फैसला
Bihar News: नालंदा में आज मंगलवार को बिजली आपूर्ति में व्यापक व्यवधान की संभावना है, जिसके कारण छह प्रमुख फीडरों से बिजली आपूर्ति पांच घंटों तक बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य को लेकर फैसला लिया गया है.
By Abhinandan Pandey | January 21, 2025 9:14 AM
Bihar News: नालंदा में आज मंगलवार को बिजली आपूर्ति में व्यापक व्यवधान की संभावना है, जिसके कारण छह प्रमुख फीडरों से बिजली आपूर्ति पांच घंटों तक बाधित रहेगी. यह व्यवधान शीतकालीन मेंटेनेंस कार्यक्रम के तहत 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र नालंदा में आवश्यक रखरखाव काम के कारण होगा. बिहारशरीफ संचरण प्रमंडल के कार्यकारी अभियंता शिशिर शंकर के अनुसार, आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान नालंदा, रैतर, सैदपुर, बेन, मेघीनगवां और पटेल एग्री राइस मिल फीडर प्रभावित रहेंगे.
प्रशासन ने की धैर्य बनाए रखने की अपील
इस व्यवधान का सबसे अधिक प्रभाव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलेगा. जिनमें जुआफर, जगदीशपुर, नानंद, सब्बैत, सैदपुर, बेन, रैतर, मेघीनगवा, नालंदा और नीरपुर सहित कई गांव शामिल हैं. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
विभाग के अनुसार, यह मेंटेनेंस काम आगामी गर्मी के मौसम से पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किया जा रहा है. इस दौरान ट्रांसफार्मर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की जांच की जाएगी, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति में होने वाली अनियमितताओं को कम किया जा सके. उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि के लिए ऑप्शनल व्यवस्था सुनिश्चित करें. विभाग ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.