बिहार में ट्रेन से टकराई बोलेरो, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
Train Accident: नालंदा के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बिहार शरीफ जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के पास अवैध क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई, उसी दौरान दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई.
By Abhinandan Pandey | March 1, 2025 9:48 AM
Train Accident: बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के पास अवैध क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई, उसी समय दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां आ पहुंची और दोनों के बीच टक्कर हो गया.
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, बोलेरो ट्रेन की चपेट में आई
बोलेरो में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन ट्रेन से टकरा गया और कुछ दूर तक घसीटता चला गया. इस हादसे के कारण रेल यातायात करीब 1 घंटे 50 मिनट तक बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ.
रेलवे ने कई बार की अवैध क्रॉसिंग बंद करने की कोशिश
यह अवैध क्रॉसिंग लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी हुई है, जिसे रेलवे ने कई बार बंद करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग दोबारा रास्ता बना लेते हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि इस अवैध क्रॉसिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिसमें वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी शामिल है.