Bihar News: नालंदा से एक बार फिर सरकारी महकमे की साख को झटका लगा है. शिक्षा विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है. विशेष निगरानी इकाई (Vigilance) ने मंगलवार को हिलसा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) अनिल कुमार को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
कॉलेज में जांच कमेटी गठन के नाम पर मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार, महथ विद्यायनंद इंटर कॉलेज में एक जांच कमेटी का गठन किया जाना था. इसी प्रक्रिया को पास कराने के नाम पर DPO अनिल कुमार ने संबंधित पक्ष से 20 हजार रुपये की मांग की थी. परेशान होकर शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग से संपर्क किया और फिर टीम ने जाल बिछाकर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया.
निगरानी टीम ने पहले से रची थी रणनीति
विशेष निगरानी इकाई ने शिकायत की पुष्टि के बाद पहले से तय रणनीति के तहत कार्रवाई की. जैसे ही DPO अनिल कुमार ने तय रकम ली, टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घूस की राशि के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद पटना लाया गया आरोपी
कार्रवाई के बाद आरोपी अधिकारी को नालंदा से सीधे पटना लाया गया, जहां उनसे लंबी पूछताछ की जा रही है. निगरानी विभाग की टीम अब यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे घूसखोरी मामले में और कौन-कौन लोग शामिल थे. विभाग का मानना है कि शिक्षा विभाग में इस तरह के भ्रष्टाचार के पीछे एक संगठित नेटवर्क हो सकता है.
Also Read: तेज प्रताप को किससे जान का खतरा? खुद CM नीतीश से लगाई सुरक्षा की गुहार, RJD से निकाले जाने पर साफ दिखी नाराजगी
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद नालंदा जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह रंगेहाथ पकड़ा जाना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, निगरानी विभाग अब इस केस से जुड़े अन्य फाइलों और कार्यों की भी जांच कर सकता है.