Samastipur News:शिविर लगाकर योग्य लोगों को उपलब्ध कराया गया लाभ
प्रखंड की छह पंचायतों में एससी-एसटी टोले में दो पाली में शिविर हुआ. इसमें योग्य परिवारों से सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये.
Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड की छह पंचायतों में एससी-एसटी टोले में दो पाली में शिविर हुआ. इसमें योग्य परिवारों से सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये. इसके साथ ही कई योजनाओं के आवेदन मौके पर ही निष्पादित किये गये. शिविर की शुरुआत में विकास मित्र ने मौजूद लोगों को शिविर के उद्देश्य की जानकारी दी. राज्य सरकार के संदेश से भी लोगों को अवगत कराया. शिविर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और वासगीत पर्चा जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की योजनाएं चलाई गई. जिन पंचायतों में शिविर लगे, उनमें वारी, बंगरहट्टा, माहे, सालेपुर और फूलहारा निरपुर भररिया शामिल हैं. कुल 80 योग्य लाभार्थी शिविर में पहुंचे. इनमें से 4 लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया गया. बीडीओ विवेक रंजन ने सभी 6 पंचायतों में लगे शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली. प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन को लेकर निर्देश दिये. बीडीओ ने कर्मियों से कहा कि विकास मित्र द्वारा पहले से जमा किये गये आवेदनों का भी निष्पादन करें. आपसी समन्वय से काम कर शिविर में मिले आवेदनों का मौके पर ही निपटारा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है