Religious news from Samastipur:कबीर मठ के 11 वें महंत की 19वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम
रोसड़ा के लक्ष्मीपुर स्थित संत कबीर मठ परिसर में 11 वें आचार्य महंत ठाकुर दास की 19वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी.
Religious news from Samastipur:रोसड़ा : रोसड़ा के लक्ष्मीपुर स्थित संत कबीर मठ परिसर में 11 वें आचार्य महंत ठाकुर दास की 19वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी.अध्यक्षता कर रहे प्रो. शिव शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि महंत ठाकुरदास के अच्छे कार्यों के लिए ही हम उन्हें स्मरण कर रहे हैं.अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव महंत रमेश दास ने कहा कि कबीर के विचारों को प्रचारित करने की जरूरत है.आम लोग उनके विचारों को आत्मसात कर समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.महंत बिहारी दास ने ठाकुर दास साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.प्रो. प्रफुल्ल चंद ठाकुर ने कहा कि अंधविश्वास,पाखंड,कुरीतियां एवं रूढ़िवादिता जब तक रहेगी,तब तक कबीर की प्रासंगिकता बनी रहेगी.पत्रकार मणिशंकर कुमार ने कहा कि कबीर के विचारों का अनुपालन करने में महंत ठाकुर दास की भूमिका उल्लेखनीय मानी जाएगी.अतिथियों का स्वागत महंत दीप नारायण दास ने की.इस अवसर पर सबरी दासीन,राजकुमारी दासीन,रेखा दासीन,अमेलिया दासीन,धर्मशिला दासीन आदि ने कबीर के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए.संचालन रामस्वरूप सहनी ने की.मौके पर महंत रामेश्वर दास,सोनेलाल दास,ललन साहब,रामदयाल साहब,रामचंद्र दास,जागेश्वर शर्मा,रामकांत ठाकुर,नुनु यादव,जय जय राम,रामदेव दास,शिवनंदन दास, सुमंत्रा देवी,चंदा दासीन,बुची पालदेव,धर्मदेव बढ़ई,जय नारायण पंडित,निरंजन दास,निर्दोष साहब,उमेश यादव,बबलू दास,बुचिया देवी,प्रमिला देवी,शंभू पोद्दार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है