Sports news from Samastipur:शूटिंग कंपटीशन में सरायरंजन के संजीव को मिला गोल्ड

गत माह खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के तहत करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में छह दिवसीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई थी.

By PREM KUMAR | April 30, 2025 10:57 PM

Sports news from Samastipur:सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र संजीव कुमार गिरि ने भोपाल में आयोजित केएसएस शूटिंग कंपटीशन 2025 में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर 50 मीटर पिस्टल पैराशूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया है. बता दें कि गत माह खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के तहत करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में छह दिवसीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई थी. इसमें कई वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन बने रहे इस युवा पैराशूटर को 0.2 अंक से पिछड़ कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. यह प्रतियोगिता भी 50 मीटर फायर पिस्टल की थी. इसके पूर्व इस युवा पैराशूटर ने विगत वर्ष साउथ कोरिया के चांगवों शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैराशूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया था. उसका अगला लक्ष्य एशियाड एवं कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाना है. जिसके लिए वह अथक परिश्रम कर रहा है. फिलहाल वह 11 वर्षों से चेन्नई स्थित भारतीय लेखा एवं सांख्यिकी विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. युवा पैराशूटर की इस सफलता पर राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बधाई देते हुए कहा है कि पैराशूटर संजीव कुमार गिरि एक प्रतिभावान खिलाड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article