Education news from Samastipur:नीट परीक्षा को लेकर बने सात केन्द्र, 14 दंडाधिकारी तैनात
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार 4 मई 2025 को आयोजित नीट परीक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.
Education news from Samastipur: समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार 4 मई 2025 को आयोजित नीट परीक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. समस्तीपुर जिला अंतर्गत एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा हेतु कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं .संबंधित परीक्षा केंद्रो पर कुल 14 दंडाधिकारी तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक चार सशस्त्र पुरुष पुलिस बल एवं एक चार सशस्त्र महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा का समय 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है जबकि अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 11:00 पूर्वाह्न से 1:30 अपराह्न तक रखा गया है. परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र की गतिविधियों की निगरानी रखने हेतु समाहरणालय स्थित एनआईसी के बगल में स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दुरभाष संख्या 06274 -222300 है. जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्रा अधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए एवं दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण तरीके से नीट परीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे.बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम सहित सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारीगण तथा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है