Sports news from Samastipur:खेल प्रतियोगिता में सफल छात्रा प्रमाण पत्र व मेडल से हुई सम्मानित

बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं में खेल प्रतिभा की खोज और उनके विकास के उद्देश्य से "मशाल-2024 " नामक एक व्यापक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

By PREM KUMAR | April 30, 2025 10:50 PM

Sports news from Samastipur:रोसड़ा : बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं में खेल प्रतिभा की खोज और उनके विकास के उद्देश्य से “मशाल-2024 ” नामक एक व्यापक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके तहत बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा में कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था. तत्पश्चात बुधवार को प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र व शीर्ष स्थान सुनिश्चित करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के दाता सदस्य सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक थे. यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है. इसे सत्येंद्र कुमार नायक, प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रुपेश कुमार सिंह ने संबोधित भी किया. कहा कि छात्राओं की प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. वक्ताओं ने छात्राओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की. बाल विवाह निषेध संबंधित शपथ कार्यक्रम भी किया गया. मंच संचालन प्रवीण कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article