शेखपुरा : करीब एक माह पहले गांव के ही एक युवक द्वारा बेटी को अगवा करने के मामले में पिता बीएसफ का हवलदार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव निवासी दयानंद सिंह इस मामले में गुरुवार को भी एसपी राजेंद्र कुमार भील को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि 12 फरवरी को गांव के संतोष राम ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें