Bihar Accident: बिहार में नई नवेली दुल्हन समेत 3 को स्कॉर्पियो ने रौंदा, दर्दनाक हादसे में एक की मौत
Bihar Accident: शेखपुरा जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है जहां, बाइक सवार नवविवाहिता, उसकी बहन और देवर को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में नवविवाहिता और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि नवविवाहिता की बहन की मौत हो गई.
By Preeti Dayal | June 16, 2025 11:51 AM
Bihar Accident: बिहार के विभिन्न जिलों से सड़क दुर्घटना से जुड़ी लगातार खबरें सामने आ रही है. इस बीच बड़ी खबर शेखपुरा जिले से सामने आई है जहां, बाइक सवार नवविवाहिता, उसकी बहन और देवर को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना आज सुबह-सुबह घटित हुई. इस घटना में नवविवाहिता और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए. तो वहीं, नवविवाहिता के बहन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना एनएच 333ए शेखपुरा सिकंदरा सड़क मार्ग पर चेवाड़ा से पहले हुई.
एक महीने पहले हुई थी शादी
घटना में घायल की पहचान एकराय गांव निवासी सुंदर महतो की बेटी सुगंधा कुमारी के रूप में हुई. सुगंधा के देवर की पहचान जमुई के काकन गांव निवासी मंटू कुमार के रूप में की गई है. तो वहीं, सुगंधा की बहन जिसकी मौके पर मौत हो गई, उसकी पहचान संजना कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि, सुगंधा की शादी एक माह पहले ही जमुई के काकन गांव में पिंटू नाम के युवक से हुआ था. पिंटू फिलहाल पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
आगे बताया कि, शादी के बाद विदाई के लिए विवाहिता का देवर उसे लेने पहुंचा था. सोमवार की सुबह एक ही बाइक पर नवविवाहिता, उसका देवर और नवविवाहिता की बहन जमुई के काकन गांव जा रहे थे. इसी दौरान मेन रोड पहुंचते ही सिकंदरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे स्कॉर्पियो ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो छोड़कर चालक और उस पर सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शेखपुरा थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. इधर, मृतिका के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल शेखपुरा में कराया जा रहा है.