बिहार के इस जिले से 16 साल की छात्रा लापता, परिजनों ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

Bihar Crime: शेखपुरा के केवटी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने गांव के युवक और उसके माता-पिता पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है और छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

By Abhinandan Pandey | July 14, 2025 5:45 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा जिले के केवटी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने मिल्की चक गांव निवासी रमेश कुमार (19) और उसके माता-पिता पर साजिश रचकर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. 16 वर्षीय छात्रा ने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल की थी और वह रोजाना बरबीघा शहर में कंप्यूटर क्लास करने जाया करती थी.

परिजनों के अनुसार, 27 जून को छात्रा रोज की तरह क्लास के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. खुद से तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर अंततः सोमवार को परिजनों ने केवटी थाना में मामला दर्ज कराया.

पीड़िता के पिता ने लगाया युवक पर आरोप

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि रमेश कुमार उनकी बेटी को बहकाकर अपने साथ ले गया और इस पूरी योजना में उसके माता-पिता ने भी साथ दिया. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

पुलिस की टीम कर रही है छापेमारी

पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर नाबालिग की बरामदगी के प्रयास में जुटी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि बेटी नाबालिग है, ऐसे में उसकी बरामदगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. मामले को लेकर गांव में भी चर्चा का माहौल है और पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

Also Read: 15 दिन में माफी नहीं तो केस! पप्पू यादव, रोहिणी आचार्या समेत इन नेताओं को BJP लीगल सेल का नोटिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version