परिजनों के अनुसार, 27 जून को छात्रा रोज की तरह क्लास के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. खुद से तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर अंततः सोमवार को परिजनों ने केवटी थाना में मामला दर्ज कराया.
पीड़िता के पिता ने लगाया युवक पर आरोप
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि रमेश कुमार उनकी बेटी को बहकाकर अपने साथ ले गया और इस पूरी योजना में उसके माता-पिता ने भी साथ दिया. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस की टीम कर रही है छापेमारी
पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर नाबालिग की बरामदगी के प्रयास में जुटी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि बेटी नाबालिग है, ऐसे में उसकी बरामदगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. मामले को लेकर गांव में भी चर्चा का माहौल है और पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
Also Read: 15 दिन में माफी नहीं तो केस! पप्पू यादव, रोहिणी आचार्या समेत इन नेताओं को BJP लीगल सेल का नोटिस