Bihar News: शेखपुरा में झूला झूल रही बच्ची का गला रस्सी में फंसा, मौत के बाद गांव में पसरा मातम

Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर प्रकाश में आई है. जिले के करंडे थाना इलाके के अस्थावां गांव में झूले की रस्सी में फंसकर एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है.

By Rani | July 19, 2025 4:05 PM
an image

Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर प्रकाश में आई है. जिले के करंडे थाना इलाके के अस्थावां गांव में झूले की रस्सी में फंसकर एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है. मुस्कान चौथी कक्षा की छात्रा थी. जानकारी मिली है कि घटना के दौरान वह घर पर अकेली थी. उसके माता-पिता और अन्य परिजन खेत में धान की रोपाई करने गए थे.

गर्दन में फंसी रस्सी

स्थानीय लोगों के अनुसार, मुस्कान घर के पास पीपल के पेड़ पर लगे झूले पर झूल रही थी. तभी झूले की रस्सी अचानक उसकी गर्दन में उलझ गई. इस घटना में दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन जब तक खेत से घर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मृतका चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी और उसका एक छोटा भाई भी है. घटना की खबर मिलते ही करंडे थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहरा के इस जिले में 150 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, दर्जनों गांवों को मिलेगा सीधा व सुगम मार्ग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version