Bihar Tourism: अब इस जिले में भी कर सकेंगे रोपवे की सवारी, पहाड़ से खूबसूरत वादियों का दीदार, खूब आएगा मजा

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच खुशखबरी शेखपुरा जिले के लोगों के लिए है, जहां जल्द ही रोपवे का निर्माण कराया जाएगा. पहाड़ की ऊंचाई से लोग खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकेंगे.

By Preeti Dayal | June 26, 2025 4:58 PM
an image

Bihar Tourism: बिहार में शेखपुरा जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजगीर के जैसे अब यहां भी लोग रोपवे की सवारी कर सकेंगे. पहाड़ की ऊंचाई से खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकेंगे. दरअसल, बिहार सरकार की ओर से लगातार पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में शेखपुरा जिले से जुड़ा बड़ा निर्णय लिया गया है. खबर की माने तो, राज्य सरकार ने गिरिहिंडा पहाड़ पर रोपवे निर्माण की मंजूरी दे दी है. रोपवे के बन जाने से बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर तक लोग बेहद आसानी से पहुंच सकेंगे. बता दें कि, शेखपुरा जिले के गिरिहिंडा पहाड़ की एक अलग ही पहचान पूरे राज्य में और जिले के लोगों के बीच है.

रोपवे के साथ पार्क का भी होगा निर्माण

वहीं, रोपवे के निर्माण को लेकर बताया जा रहा है कि, करीब 46 करोड़ रुपये की लागत से यह तैयार होगा. इतना ही नही, रोपवे के अलावा पार्क भी बनाया जाएगा. अन्य सुविधाओं की बात करें तो, बैठने की व्यवस्था , बच्चों के खेलने की जगह समेत अन्य व्यवस्थाएं होगी. वहीं, इसका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आकर्षित करना है. इधर, गिरहिंडा पहाड़ की चोटी पर बना शिव मंदिर काफी पुराना है. जिस पर अब जाने के लिए लोग रोपवे का सहारा ले सकेंगे. बता दें कि, सावन के महीने में लाखों शिव भक्तों की भीड़ यहां जुटती है.

मिनटों में पहुंच सकेंगे मंदिर तक

कहा जाता है कि, गिरहिंडा पहाड़ से पूरे शहर की खूबसूरती एक अलग ही तरह से दिखती है. फिलहाल, इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए 800 फीट की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती थी. काफी समय भी लग जाता है. लेकिन, रोपवे की सुविधा मिलने से मिनटों में लोग पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर की मान्यता है कि, महाभारत काल में भीम ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी. जिसके बाद इसी शिवलिंग पर बाद में कामेश्वरी लाल ने पूजा शुरू की, जिससे इसका नाम बाबा कामेश्वरनाथ पड़ा. ऐसे में जल्द ही शेखपुरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने वाला है.

Also Read: INDIA गठबंधन का सदाकत आश्रम में अहम बैठक 30 जून को, जारी होगा घोषणा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version