अब जज साहब हुए साइबर क्राइम के शिकार, केदारनाथ यात्रा के लिए टिकट बुकिंग के नाम पर हुई ठगी

Cyber Crime: बिहार में ठगों ने केदारनाथ धाम यात्रा के नाम पर एक पॉस्को जज से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेखपुरा के नसरतपुर गांव से साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Rani | July 1, 2025 11:36 AM
an image

Cyber Crime: इस बार बिहार में ठगों ने केदारनाथ धाम यात्रा के नाम पर एक पॉस्को जज से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेखपुरा के नसरतपुर गांव से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

यूपी के जज से हुई ठगी

मिली जानकारी के अनुसार मामला बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव का है. यहां के निवासी विकास कुमार (20) ने यूपी के रायबरेली एक पॉस्को जज से केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट बुकिंग के नाम पर 56,000 रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया. यह मामला 12 जून का है. ठगी के शिकार होने के बाद पीड़ित जज ने गत 16 जून को रायबरेली के साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी  

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद यूपी पुलिस रविवार को बरबीघा पहुंची और स्थानीय थाना अध्यक्ष गौरव कुमार की सहायता से छापेमारी शुरू की. इस दौरान आरोपी विकास कुमार को नसरतपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साइबर ठगी के नेटवर्क का खुलासा

आरोपी ने साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. जिसमें उसने बताया कि उसका गैंग पूरे प्रदेश में सक्रिय है. यह गैंग फर्जी वेबसाइट्स बनाकर ठगी की घटना को अंजाम देता है. यह गैंग विभिन्न कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स बनाता है. इसके माध्यम से लोगों से पैसे मंगवाए जाते हैं और उसके बाद एटीएम के माध्यम से रुपये निकाले जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: बोधगया मंदिर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाइए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version