Bihar News: रसगुल्ला बना काल, गले में अटकने से गयी बुजुर्ग की जान

Bihar News: बिहार के शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनने आए एक बुजुर्ग की रसगुल्ला खाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई. कुसुंभा गांव निवासी 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद होटल में नाश्ता कर रहे थे, तभी रसगुल्ला गले में अटक गया. सांस रुकने से उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

By Anshuman Parashar | March 18, 2025 11:02 AM
an image

Bihar News: बिहार के शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनने आए 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद की होटल में नाश्ता करने के दौरान अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रसगुल्ला खाते समय वह उनके गले में अटक गया, जिससे उनकी सांसें घुटने लगीं और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बेलर बनने आए थे, खुद की जान गंवा बैठे

मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद के रूप में हुई है. वे गांव के ही एक पड़ोसी के केस में बेलर बनने के लिए कोर्ट आए थे. सुबह नाश्ता करने के लिए वे बगल के होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया. लेकिन रसगुल्ला उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई.

होटल में मचा हड़कंप, समय पर नहीं मिला इलाज

रसगुल्ला गले में अटकने से वे सांस नहीं ले पा रहे थे. होटल में मौजूद लोग उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन कोई भी तत्काल मदद नहीं कर सका. कुछ युवक उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

ये भी पढ़े: बिहार के धनकुबेर DTO पर बड़ी कार्रवाई , करोड़ों की अवैध संपत्ति के आरोप में हुए सस्पेंड

परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर

डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में भी इस असामान्य मौत को लेकर शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है और ऐसी स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार मिलना जरूरी होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version