Road Accident: शेखपुरा में सड़क पर उजड़ गया परिवार, बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला

Road Accident: शेखपुरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Anand Shekhar | February 17, 2025 2:19 PM
an image

Road Accident: बिहार के शेखपुरा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी दोनों अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर छोड़कर लौट रहे थे. यह हादसा टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित इंदिरा सिनेमा हॉल के पास हुआ.

ट्रक ने दंपति को कुचला

जानकारी के अनुसार बरबीघा के नसीबचक मोहल्ला निवासी दिलीप साव अपनी पत्नी 45 वर्षीय रुक्मणी देवी के साथ तैलिक उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने शेखपुरा के हुसैनाबाद आए थे. इस दौरान बेटी को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद दोनों बाइक से परिजनों से मिलने शहर के बुधौली मोहल्ला जा रहे थे. तभी शेखपुरा शहर के बाइपास सड़क पर इंदिरा हॉल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया.

मौके पर ही पत्नी की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि रुक्मणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक और सह चालक ट्रक को सौ मीटर दूर छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: Video: हेलीकॉप्टर से सर्किल ऑफिसर की रॉयल एंट्री, शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचने पर हुआ शाही स्वागत

पुलिस ने शुरू की चालक की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए बिहार से चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, जानें रूट और टाइमिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version