बिहार के सीवान ट्रिपल मर्डर केस में 6 गिरफ्तार, जिस पेट्रोल पंप पर बैठकर रची साजिश उसे एसपी ने करवाया सील

सीवान बिहार के सीवान ट्रिपल मर्डर केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उस पेट्रोल पंप को सील किया गया जिसपर बैठकर अपराधियों ने हत्याकांड की साजिश रची थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2025 1:40 PM

बिहार के सीवान में शुक्रवार की शाम को तीन लोगों की तलवार से काटकर हत्या किए जाने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिस पेट्रोल पंप पर बैठकर अपराध की यह योजना बनायी गयी थी उसे सील कर दिया गया है. सीवान ट्रिपल हत्याकांड में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पेट्रोल पंप सील, 6 गिरफ्तार

सीवान के भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले में जिले के एसपी मनोज तिवारी ने बड़ा एक्शन लिया है. जिस पेट्रोल पंप पर बैठ कर अपराध की योजना बनी थी,उसे सील कर दिया गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेट्रोल पंप के पास पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. वहीं 6 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उतने ही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी सीवान एसपी ने दी है.

ALSO READ: बिहार के सीवान में बीच बाजार तलवार से तीन लोगों को काटा, ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी जानिए

तीन लोगों की हुई है हत्या, थानेदार किए गए सस्पेंड

शुक्रवार की शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों पर हमला किया था. तलवार और धारदार हथियारों से हुए हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार और सीवान एसपी मनोज तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया था. डीआईजी के आदेश पर एसपी ने भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया था.

एसआइटी कर रही जांच, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

ट्रिपल मर्डर केस को लेकर डीआईजी ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी केस का वह खुद रिव्यू करेंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद एसआईटी की टीम के साथ पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है,जिसने अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लागातार छापेमारी कर रही है.

(सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)

Next Article