होटल संचालक पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

थाना क्षेत्र के माघी गांव के समीप बदमाशों ने रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे अफराद मोड़ स्थित लाइन होटल से घर जाने के क्रम में एक दैनिक अखबार के छायाकार के भाई पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग होते ही होटल संचालक बाइक से गिर गये तथा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

By DEEPAK MISHRA | March 24, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज. थाना क्षेत्र के माघी गांव के समीप बदमाशों ने रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे अफराद मोड़ स्थित लाइन होटल से घर जाने के क्रम में एक दैनिक अखबार के छायाकार के भाई पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग होते ही होटल संचालक बाइक से गिर गये तथा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. भागने के दौरान गिरने से होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल होटल संचालक थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी महात्मा सिंह के पुत्र दिलीप सिंह हैं. दिलीप सिंह ने बताया कि अफराद मोड़ स्थित अपने शिवम लाइन होटल से काम निपटा कर बुलेट से अपने गांव मांघी लौट रहे थे. गांव के बाइक पर सवार अपराधियों ने पास पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने के बाद किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग कर गांव पहुंचे तथा लोगों को बताया. परिजनों ने घायल दिलीप सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घर जाने के क्रम में माघी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सच्चितानंद सिंह सड़क के बीचो बीच खड़ा था. जब हमने पूछा कि बीच सड़क पर क्या कर रहे हो, इसी दौरान हमलवार पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने 5 से 6 राउंड गोली चलाई थी. घायल की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे बदमाश फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घटना कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. साथ ही घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि 2013 में भी दिलीप सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के बयान पर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सच्चितानंद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article