-158 छात्राओं को दिया गया एचपीभी पहला डोज सुपौल बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, ब्रह्मस्थान चौक, सुपौल में 09 से 14 वर्ष की छात्राओं हेतु निःशुल्क एचपीभी टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर के दौरान कुल 158 बालिकाओं को एचपीभी वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया. यह वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है और पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी माना जाता है. इस टीकाकरण शिविर का संचालन सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. ममता कुमारी एवं उनकी प्रशिक्षित नर्सिंग टीम के नेतृत्व में किया गया. शिविर में छात्राओं का टीकाकरण का कार्य डॉ अभिषेक बच्चन, सुभाष सिंह, रणप्रताप कुमार, रश्मि कुमारी, मो तनवीर, एएनएम प्रियांका कुमारी, सोनी कुमारी, सरिता, आनंद भूषण की मौजूदगी में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी एवं प्रशासक विश्वास चंद्र मिश्र द्वारा किया गया. उन्होंने छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन के महत्व की जानकारी दी और इस अभियान की सराहना करते हुए इसे बालिकाओं के भविष्य की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, इस योजना से बेटियों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया गया है. विद्यालय सदैव इस प्रकार की जन हितकारी पहलों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें