सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 पर माकैर गढ़िया गांव के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एक्सयूवी कार से 106 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर एक कार से भपटियाही से सिमराही की ओर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने जब कार का पीछा किया, तो चालक कार छोड़कर फरार हो गया. कार की तलाशी लेने पर उसमें काले कपड़े में लपेटा गया गांजा बरामद हुआ. वाहन को जब्त कर भपटियाही थाना लाया गया, जहां गांजा का वजन 106 किलो 300 ग्राम निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फरार तस्कर की तलाश की जा रही है और मामले की छानबीन जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही तस्कर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें