सुपौल. सदर अस्पताल में सोमवार को हर महीने की 09 तारीख को लगने वाली मातृ जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 136 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव आनंद ने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच और परामर्श की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके अलावा उन्हें आवश्यक दवाएं और पोषण संबंधी सलाह भी दी जाती है. शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना और उन्हें जागरूक करना है. इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके और मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके. शिविर में उजाला सिन्हा, रश्मि कुमारी, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, बाबुली कुमारी, रेखा कुमारी, नीतीश कुमार, गाँधेश कुमार मिश्र, ठाकुर चंदन सिंह, चंदन कुमार, गौरी कुमारी, रविशंकर कुमार, संजू कुमारी, सरस्वती कुमारी, किरण कुमारी, मनोरमा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें