सरायगढ. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच 27 पर झाझा चौक के पास गुरुवार को पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार से 402 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. रॉयल स्टैग ब्रांड की सभी बोतल 750 एमएल की थी. भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार से 35 पेटी 06 बोतल विदेशी रॉयल स्टैग 750 एमएल का शराब बरामद किया गया है. जिसकी मात्रा 301.5 लीटर है. बताया कि चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी वार्ड दो निवासी शराब तस्कर सूरज कुमार को कार से गिरफ्तार किया गया है. कार को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें