शिविर लगाकर 50 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री

कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रैयत किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 22, 2025 7:18 PM
an image

वीरपुर. केंद्र सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार रविवार को बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर, भगवानपुर, संस्कृत निर्मली, बलभद्रपुर और विसनपुर शिवराम पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों में लगभग 50 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया, जिससे उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रैयत किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है. इस रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक सब्सिडी, मौसम से जुड़ी चेतावनी, और बाजार से संबंधित जानकारियां सीधे मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में किसानों का रजिस्ट्री कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है, जबकि सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा सीओ स्तर पर किया जाएगा. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले चरण में प्रखंड की दो पंचायतों में यह कार्य प्रारंभ किया गया था, अब इसे बढ़ाकर पांच पंचायतों तक विस्तारित किया गया है. रविवार को हुए शिविर में 50 किसानों ने रजिस्ट्री करवाया, जिससे उन्हें निकट भविष्य में सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. किसानों से अपील की गई है कि वे अपने जमीन से संबंधित कागजात, आधार कार्ड, तथा आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर लेकर शिविर में उपस्थित हों ताकि रजिस्ट्री की प्रक्रिया सुगमता से पूरी की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version