घर की सफाई के दौरान महिला को सांप ने डंसा, मौत

लगभग तीन साल पहले हो गयी थी बिजली देवी के पति की मौत

By RAJEEV KUMAR JHA | July 24, 2025 7:27 PM
feature

हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बुधवार शाम हुई घटना करजाईन बाजार. हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बुधवार की शाम एक महिला को सांप ने डंस लिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि स्व सिंहेश्वर यादव की पत्नी बिजली देवी बुधवार की शाम लगभग चार बजे अपने घर के आसपास सफाई कर रही थी. इसी दौरान सांप ने उनके हाथ में डंस लिया. हालांकि महिला को सांप के डंसने का पता नहीं चला. कुछ देर बाद हाथ में तेज दर्द होने पर लोगों को इसकी जानकारी दी. आसपास के लोगों ने सांप के डंसने का निशान देखा. इसके बाद परिजन ग्रामीण चिकित्सक को बुलाने गए, लेकिन तब तक बिजली देवी की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली देवी को तीन पुत्री और दो पुत्र है. इसमें सबसे छोटा पुत्र लगभग 5 वर्ष का है. दो पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि एक पुत्री की शादी अभी नहीं हुई है. बड़ा बेटा परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर कमाता है. बिजली देवी पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली देवी के पति की मौत लगभग तीन साल पहले हो गयी थी. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version