ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

एनएच-27 पर हुआ भीषण सड़क हादसा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 20, 2025 6:50 PM
an image

एनएच-27 पर हुआ भीषण सड़क हादसा सरायगढ़. किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर कमलदाहा गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी अनुसार मधुबनी जिले के बसुआरी अलोला पंचायत स्थित पिपरा कमलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय रामनंदन चौपाल अपने बाइक से सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के परसौनी गांव वार्ड नंबर 08 निवासी 16 वर्षीय हिमांशु कुमार को लेकर कोसी बराज घूमने जा रहे थे. बाइक पर गांव के अन्य लड़के भी साथ थे. जैसे ही कमलदाहा गांव के समीप पहुंचे कि निर्मली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ रामनिवास प्रसाद ने हिमांशु कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक चालक रामनंदन चौपाल की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वही हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version