तीसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

आम जनता एवं संगठनों द्वारा अतिक्रमण हटाने के क्रम में सभी आवश्यक सहयोग दिए जा रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | June 18, 2025 7:18 PM
an image

सुपौल. शहर में बुधवार को प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद की पूरी टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा लगातार शहर एवं अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान का लगातार अनुश्रवण एवं निगरानी किया जा रहा है. नगर परिषद की टीम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्रवाई कर रही है. शहर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में जनता से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं एवं आम नागरिकों के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन किया जा रहा है. आम जनता एवं संगठनों द्वारा अतिक्रमण हटाने के क्रम में सभी आवश्यक सहयोग दिए जा रहे हैं. स्टेशन रोड तथा बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाओ अभियान की निगरानी की जा रही थी. शहर के आम लोगों के द्वारा सुपौल को स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त एवं जाम रहित बनाने के लिए स्वयं से अपने-अपने घरों एवं दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण का को हटा रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर अपने निजी जमीन में भी यदि कुछ संरचना है जो यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रहे है. स्वयं स्वेच्छा से निजी जमीन से भी वैसी संरचना को हटा रहे हैं. अतिक्रमण मुक्त एवं जाम मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. इसी प्रकार सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड किशनपुर एवं पिपरा प्रखंड में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. अतिक्रमण हटाने के क्रम में बहुत सारी संरचनाओं को सार्वजनिक जगह से हटाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version