प्रतापगंज. शराब मामले में फरार नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. जानकारी देते हुए पुअनि राजेश्वर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 72/23 का नामजद अभियुक्त कारजाईन थाना क्षेत्र के सीतापुर हरिराहा निवासी नूनू लाल शर्मा का लड़का रमण कुमार वर्ष 2023 में अवैध रूप से वाहन में शराब बरामद हुई थी. लेकिन रमण पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका था, जो अब तक फरार चल रहा है. जिसके विरुद्ध सुपौल उत्पाद टू के न्यायालय से बुधवार को इश्तेहार निर्गत किया गया. जिसे पुअनि राजेश्वर कुमार सशस्त्रबल के साथ करजाईन थाना क्षेत्र स्थित आरोपी रमण के घर पहुंच कर डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपका दिया. इस दौरान करजाईन थाना पुलिस ने भी प्रतापगंज पुलिस का सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें