सामुदायिक विकास भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

सामुदायिक विकास भवन से ग्रामीण स्तर पर होने वाले सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 4, 2025 6:40 PM
an image

सरायगढ़ शिक्षा और सामुदायिक विकास को मजबूती देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ढ़ोली पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सोमवार को नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 126 का विधिवत उद्घाटन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गई. कार्यक्रम में मुखिया सरस्वती देवी, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, मुखिया राजेंद्र साह और सुखदेव पंडित सहित पंचायत के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा, सामुदायिक विकास भवन से ग्रामीण स्तर पर होने वाले सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी. वहीं, नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से आसपास के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गांव के बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ें और उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें. जहां भूमि और भवन की कमी है, वहां सरकार ज़मीन उपलब्ध कराकर विद्यालय भवन निर्माण का कार्य सुनिश्चित कर रही है. जेई आशिष वर्मा ने जानकारी दी कि गौरीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 06 में 15 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन और 11 लाख 58 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया गया है. दोनों परियोजनाएं 15वीं वित्त योजना के तहत पूरी की गई हैं. मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि दोनों भवनों का निर्माण पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता की देखरेख में पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ संपन्न किया गया है. मौके पर मो कलीमुद्दीन, प्रवीण कुमार सिंह, महेंद्र सरदार, रंजीत कुमार, विजय ठाकुर, सुशीला देवी, निर्मला देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version