सुपौल आगामी 12 से 14 जुलाई तक पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली 91वीं बिहार स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर सुपौल जिला एथलेटिक्स संघ की कार्यसमिति की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में चैंपियनशिप की तैयारी, प्रतिभागियों का चयन और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के तहत 28 एवं 29 जून 2025 को सुपौल स्टेडियम एवं बीएसएस कॉलेज खेल मैदान में 21वां सुपौल जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा. इस मीट के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20, अंडर 23 आयु वर्गों के बालक एवं बालिका तथा ओपन वर्ग में महिला एवं पुरुष प्रतिभाग करेंगे. प्रतियोगिता में ट्रैक इवेंट्स जैसे 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर रेस तथा फील्ड इवेंट्स जैसे हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक और ट्रायथलॉन ग्रुप इवेंट का आयोजन किया जाएगा. जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ शांति भूषण इस प्रतियोगिता के मीट डायरेक्टर होंगे. वहीं, पूर्व एथलीट एवं मुख्य कोच चंद्रशिखा प्रसाद सिंह को टेक्निकल डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आयोजन सचिव की भूमिका संजय राम निभाएंगे, जो सज्जा समिति के संयोजक भी हैं. बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, उपाध्यक्ष अभय शंकर झा, अशोक यादव, रमेश कुमार, धनंजय मिश्रा, संजय झा, तरुण कुमार झा, दीपिका झा, मो इनायत, विश्वविजय कुमार, रंजन सहाय, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, विकाश कुमार समेत कई सदस्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें