– पांच सिलिंडर भी बरामद जदिया. कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित मां जीवछ ग्रामीण वितरक गैस गोदाम से गुरुवार की रात चोरी का प्रयास विफल कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी खेत के रास्ते फरार हो गया. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त को भी दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान कोरियापट्टी पूर्व पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर 05 निवासी अभिनव कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की वारदात में उसके साथ मनीष कुमार भी शामिल था, जो हिरापट्टी वार्ड संख्या 11 का निवासी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार रात उस समय सामने आई जब रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की टीम ने देखा कि एक युवक कंधे पर गैस सिलेंडर उठाए मकई के खेत से होते हुए ग्रामीण सड़क की ओर आ रहा है. पुलिस को देखते ही युवक सिलेंडर फेंककर मकई के खेत में छिप गया. गश्ती दल ने तुरंत इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एक अन्य वाहन मौके पर भेजा गया और खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने खेत में छिपे अभिनव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाद में छापेमारी कर उसके साथी मनीष कुमार को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चोरी किए गए पांच गैस सिलेंडर बरामद की है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें