बकरीद आज, तैयारी पूरी, गुलजार रहा बाजार

ईदगाह मैदान में सुबह 7:30 बजे अदा की जाएगी नमाज

By RAJEEV KUMAR JHA | June 6, 2025 6:27 PM
an image

ईदगाह मैदान में सुबह 7:30 बजे अदा की जाएगी नमाज सुपौल. जिले में बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शनिवार को मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए बाजारों में शुक्रवार को भारी भीड़ देखी गयी. लोगों ने सेवई, सूखे मेवे, फलों और शृंगार की वस्तुओं से लेकर कुर्ता-पायजामा तक की खरीदारी जमकर की. बकरे की खरीद के साथ पकवानों की भी तैयारी पूरी जहां अधिकांश लोगों ने पहले ही बकरों की खरीदारी कर ली है, वहीं कुछ लोग अंतिम समय में भी मोलभाव करते नजर आए. वहीं, घरों में बिरयानी, कोरमा, कीमा, चिकन और मीठी सेवई व खीर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एम वली ने बताया कि बच्चों और बड़ों के लिए नए कपड़े भी खरीदे जा चुके हैं. दस्तरख्वान पर इस बार शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के पकवानों की सजावट होगी. महिलाओं की खरीदारी में शृंगार का रहा जोर पुरुष जहां पर्व से जुड़ी सामग्री खरीदते दिखे, वहीं महिलाओं की भीड़ शहर के शृंगार दुकानों पर देखने को मिली. स्टेशन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक की दुकानें महिलाओं से गुलजार रही. महिलाएं कपड़ों से मेल खाते चूड़ियां, सैंडल और मेकअप का सामान खरीदने में व्यस्त रहीं. पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. भीड़ के कारण प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. खरीदारी करने आए लोगों को इस कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. नमाज के लिए निर्धारित समय जारी बकरीद की नमाज सुपौल शहर के ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में तय समय पर अदा की जाएगी. ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मो जमालउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ईदगाह मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी. जबकि 08 बजे जामा मस्जिद में. कहा कि बारिश होने के स्थिति में 07:30 बजे जामा मस्जिद व 08 बजे आस-पास के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने लोगों से समय पर पहुंचने की अपील की है. बताया कि कि ईद-उल-अजहा इस्लाम के दो प्रमुख ईदों में से एक है, जिसे हिजरी कैलेंडर के अंतिम महीने में मनाया जाता है. यह वही महीना है जब दुनिया भर के मुसलमान मक्का पहुंचकर हज अदा करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version