Bihar Accident: बेटे की आंखों के सामने पिता और मामा ने तोड़ा दम, शादी की खुशी मातम में बदली, मचा हाहाकार

Bihar Accident: शादी की खुशखबरी लेकर लौट रहे परिवार की जिंदगी उस समय पलभर में उजड़ गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक से हुए भीषण टक्कर में साले और बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की दोपहर भपटियाही-वीरपुर सीमा सड़क पर नोनपार गांव के पास हुआ.

By Paritosh Shahi | May 6, 2025 5:26 PM
feature

Bihar Accident: खुशियों से भरी घर वापसी अचानक चीख-पुकार और मातम में तब्दील हो गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साला और बहनोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह दिल दहलाने वाला हादसा मंगलवार की दोपहर भपटियाही-वीरपुर सीमा पर नोनपार गांव के पास हुआ.

कैसे हुआ हादसा

दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र निवासी उमाकांत राय (57 वर्ष) और मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव निवासी शशिभूषण राय, रिश्ते में साला और बहनोई थे. वे सुपौल के वीरपुर निवासी कृष्ण कुमार पांडेय के घर से लड़की की शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इसी दौरान 12 चक्के वाला एक ट्रक चावल लादकर वीरपुर जा रहा था.

इसी बीच वीरपुर की ओर से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे. नोनपार गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक गलत दिशा में ट्रक मोड़ दी, जिससे विपरीत दिशा से आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में उमाकांत राय और शशिभूषण राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के पुत्र मुरारी कुमार और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गए.

बेटे ने देखी पिता और मामा की मौत

घटना की सूचना देते हुए मुरारी कुमार ने बताया, हम सभी बहन की शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे. अचानक ट्रक गलत दिशा से आ गया और हमारी बाइक सीधी उससे टकरा गई. उसी पल मेरे पिता और मामा की मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

घटनास्थल पर मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे में ट्रक पलट गया और उसमें लदा चावल सड़क पर बिखर गया. वहीं, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों में शोक की लहर

इस हृदय विदारक दुर्घटना की खबर फैलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. जहां कुछ ही घंटे पहले शादी की बातचीत पर सहमति बनी थी, वहीं अब एक ही चिता पर दो शवों की विदाई की तैयारी हो रही है. यह हादसा न केवल दो परिवारों को उजाड़ गया, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी गहरे सदमे में डाल गया है. लोग प्रशासन से तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version