Photos: सुपौल में बाढ़ ने मचाया हाहाकार, बीच मझधार में फंसी सौ ज़िंदगियों को हाइड्रा मशीन से किया गया रेस्क्यू

Bihar Flood: सुपौल के बकोर से लोगों को रेस्क्यू करने की कुछ परेशान कर देने वाली तस्वीरें आई हैं. जहां निर्माणाधीन कोसी पुल के समीप मरीचा गांव में फंसे करीब सौ लोगों को पुल कर्मियों के द्वारा हाइड्रा मशीन के सहारे निकाला गया.

By Abhinandan Pandey | October 1, 2024 11:53 AM
feature

Bihar Flood: बिहार के 16 जिले में इस समय बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. 16 जिलों के 55 प्रखंडों की करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बता दें कि बाढ़ में बिहार के अलग-अलग जिलों में 8 लोग जिंदा बह गए, जबकि एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसी क्रम में सुपौल के बकोर से लोगों को रेस्क्यू करने की कुछ परेशान कर देने वाली तस्वीरें आई हैं. जहां निर्माणाधीन कोसी पुल के समीप मरीचा गांव में फंसे करीब सौ लोगों को पुल कर्मियों के द्वारा हाइड्रा मशीन के सहारे निकाला गया.

ऐसा बताया जा रहा है पुल के समीप मरीचा गांव में सौ से अधिक लोग अत्यधिक पानी आने के कारण फंसे हैं. जिसमें 40 से अधिक बच्चे शामिल थे. पुल के कर्मियों को जैसे हीं पता चला वे लोग अपने मशीन के सहारे सभी को रेस्क्यू किए.

सुपौल में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बकोर से परेशान कर देने वाली तस्वीरें आई हैं. जहां निर्माणाधीन कोसी पुल के समीप मरीचा गांव में सौ लोग ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. जिसमें 40 से अधिक बच्चे शामिल थे. जिनको हाइड्रा मशीन के द्वारा रेस्क्यू किया गया.

सुपौल में सौ से अधिक ज़िंदगी को कुछ इस प्रकार से रेस्क्यू किया गया. जिसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं. 40 से अधिक बच्चे फंसे हुए थे. जिनकी ज़िंदगी कुछ इस प्रकार से बचाई गई है.

Also Read:  बिहार में बाढ़ का कहर, 8 लोग जिंदा बहे, 16 जिलों की 10 लाख आबादी प्रभावित

सुपौल में सौ से अधिक ज़िंदगी को हाइड्रा मशीन के माध्यम से रेस्क्यू किया गया. बता दें कि 100 से अधिक लोग बीच मझधार में फंसे हुए थे. जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल थे. सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या थी. जिससे काफी लोग घबराए हुए थे. उसके बाद फंसे लोगों का सहारा बन के पुल कर्मी आगे आए और हाइड्रा मशीन से रेस्क्यू किए.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version