राजीव झा, सुपौल बिहार में बाढ़ का संकट गहराया है. नेपाल की बारिश ने कोसी नदी (Bihar Flood) का पेट इस कदर भर दिया कि बिहार में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिला है. शुक्रवार की रात से ही कोसी का पानी तेजी से बढ़ा. कोसी बराज पर शनिवार को रिकॉर्ड 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े गए. कोसी की तबाही का अंदेशा लगते ही सुपौल समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया. सुपौल में हाई अलर्ट जारी किया गया. तटबंध के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की गयी. वहीं कोसी के उग्र रूप ने कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. लोग अपना घर-द्वार छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें