अभियंत्रण महाविद्यालय में आज आयोजित होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

सुपौल स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में 24 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन बिहार सरकार, उद्योग विभाग, और बिहार स्टार्टअप मिशन की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं के नवाचारों को पहचान देना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र से जोड़ना है.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 23, 2025 6:56 PM
an image

सुपौल. सुपौल स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में 24 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन बिहार सरकार, उद्योग विभाग, और बिहार स्टार्टअप मिशन की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं के नवाचारों को पहचान देना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र से जोड़ना है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने जानकारी दी कि यह फेस्टिवल राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत बिहार के 38 जिलों से 10 हजार से अधिक स्टार्टअप आइडियाज प्राप्त किए जायेंगे. इनमें से चयनित शीर्ष आइडियाज को मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा और उन्हें सीड फंडिंग, मेंटरशिप समेत सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा. यह फेस्टिवल उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो अपने आइडिया के माध्यम से स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. आयोजन के माध्यम से उन्हें न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और तकनीकी संसाधन भी उपलब्ध कराए जायेंगे. डॉ मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके जरिए बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और उद्यमशीलता को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version