Bihar: सुपौल के टॉप टेन अपराधी में शामिल प्रकाश कुमार हुआ गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकद बरामद

Bihar: सुपौल जिले में पुलिस ने कई गंभीर कांडो में फरार चल रहे अपराधी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल और नकद बरामद किया गया है.

By Paritosh Shahi | December 14, 2024 7:35 PM
an image

Bihar: अपराध की योजना बना रहे और कई गंभीर कांडो में फरार चल रहे जिले के टॉप टेन अपराधी सहित तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने में राघोपुर पुलिस ने सफलता हासिल की. इसमें एक 25000 का इनामी तथा जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल था. पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद शनिवार को डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने थाना परिसर में विस्तृत जानकारी दी. डीएसपी कुमार ने बताया कि 25000 का इनामी तथा टॉप टेन अपराधियों में शुमार प्रकाश कुमार को पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों के साथ अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल व नकद के साथ गिरफ्तार किया है.

डीएसपी ने दी घटना की जानकारी

डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा ने मुख्य भूमिका निभाई. एसटीएफ एसओजी की टीम को सूचना मिली कि धर्म पट्टी गांव में एनएच 57 के बायें लेन में तिरुपति रोड लाईन्स लगे बोर्ड के गुमटी के पास जिले के टॉप 10 इनामी वांछित अभियुक्त प्रकाश कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु योजना बना रहा है. प्राप्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार झा द्वारा अपनी टीम एवं एसटीएफ एसओजी-02 टीम पूर्णिया के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे प्रकाश कुमार, अजय शेरगिल और राहुल सैनी को रंगे हाथ अवैध हथियार एवं कारतूस, मोबाइल, नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया.

तीन अपराधी भाग निकले

इस कार्रवाई के दौरान तीन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे. डीएसपी ने बताया कि प्रकाश कुमार राघोपुर थाना में कांड संख्या 07/2022 का वांछित फरार अभियुक्त है तथा वह अभियुक्त टॉप 10 और 25000 का इनामी अपराधी है एवं कई गंभीर कांडों में फरार चल रहा था. जिसकी तलाश सुपौल जिला की पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी. डीएसपी ने बताया कि प्रकाश एक पेशेवर अपराधी है जो अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ हथियार के बल पर लूट, छिनतई जैसी कई अपराधिक घटना कर चुका है.राघोपुर थाना कांड संख्या 420/2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ यूपी में भी है केस दर्ज

डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच हजार रुपये नकद और तीन मोबाईल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रकाश कुमार के खिलाफ यूपी में भी कई मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: क्या सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान? 2030 में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version