सुपौल. ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बिहार रूरल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी मंगलवार को जिला क्रिकेट संघ, सुपौल के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. इस लीग के माध्यम से राज्य के दूरदराज गांवों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला क्रिकेट संघ इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव जाकर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. संघ के सचिव नवीन कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 13 से 23 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. केवल वे खिलाड़ी निबंधन करा सकते हैं, जो अब तक जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत नहीं हैं. इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नि:शुल्क निबंधन कर सकते हैं. निबंधन की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि लीग का आयोजन नॉक आउट आधार पर किया जाएगा और शीघ्र ही मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा, जो आगे चलकर बिहार रूरल लीग में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. यह आयोजन न केवल प्रतिभाशाली युवाओं को उभरने का अवसर देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें