Bihar News: सुपौल में कर्ज के बोझ से तबाह शख्स ने की खुदकुशी, दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

Bihar News: बिहार के सुपौल में कर्ज के बोझ से दबा एक परिवार तबाह हो गया. दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 26, 2024 12:54 PM
feature

Bihar News: बिहार के कोसी क्षेत्र में एक परिवार कर्ज के बोझ से तबाह हो गया. कर्ज के बोझ से दबे एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सरहोचिया गांव का है जहां डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था जिसे चुकाने में वो असमर्थ हो चुका था. किस्त चुकाने के लिए जब उसके पास पैसे नहीं जमा होने लगे तो उसने अपनी जिंदगी को ही समाप्त कर लिया.

कर्ज के बोझ से दबे शख्स ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया ने कई फाइनेंस कंपनियों और लोकल ग्रुप से करीब 5 लाख रुपया कर्ज ले रखा था.कर्ज के पैसे लौटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा था. जिससे तंग आकर लक्ष्मी मुखिया ने मंगलवार की रात को अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

ALSO READ: ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में छिड़ा विवाद

किस्त के लिए नहीं जमा हुए पैसे, फांसी लगाकर दे दी जान

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी मुखिया कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. कई दिनों से वह गांव में लोगों से पैसे उधार मांग रहा था ताकि किस्त का पैसा वो जमा कर सके. लेकिन उसे कहीं से भी कर्ज नहीं मिला. अब उसकी खुदकुशी की बात सामने आ रही है तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने इस परेशानी से ही तंग आकर आत्महत्या कर ली होगी. वहीं मृतक की पत्नी फुलेश्वरी देवी ने कहा कि उनके ऊपर अलग-अलग कंपनी सहित स्वयं सहायता समूह का करीब पांच लाख रुपया ऋण था. जिस कारण उसने यह कदम उठा लिया.

पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका पति आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार को चलाता था. उसके दो बच्चे भी हैं. अब पति के निधन हो जाने से परिवार में खाने के लाले पड़ गये हैं. ऊपर से कर्ज का बोझ भी है. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें और कहां जाएं. वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि इस संदर्भ मे कोई जानकारी नहीं है लेकिन पीड़ित का आवेदन आएगा तो कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version