निर्मली. निर्मली-कुनौली मुख्य सड़क मार्ग पर भुतहा चौक के समीप एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राम प्रकाश पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भुतहा गांव वार्ड संख्या 04 निवासी राज कुमार साह के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, राज कुमार किसी काम से बाइक से जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर को स्थानीय लोगों की मदद से कब्जे में ले लिया गया है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें