पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की मनायी गयी जयंती

समारोह की शुरुआत डॉ मिश्र के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और श्रद्धांजलि देने के साथ हुई

By RAJEEV KUMAR JHA | June 24, 2025 7:57 PM
an image

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के समाधि स्थल पर मंगलवार को उनकी 88वीं जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया. समारोह की शुरुआत डॉ मिश्र के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. उपस्थित लोगों ने उनके जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ, कुशल प्रशासक, प्रखर लेखक और समाजसेवी थे. लोगों ने बताया कि डॉ मिश्र का जीवन देश और समाज के लिए पूर्णतः समर्पित रहा. शिक्षा, कृषि और राज्य के समग्र विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. एक विद्वान और दृढ़ निश्चयी नेता के रूप में उन्होंने बिहार की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ मिश्र का जनसेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हुए सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में नवीन मिश्र, रंजीत कुमार मिश्रा, नरेंद्र ठाकुर, शिवेंद्र झा, पिंटू मिश्रा केशव, संजय मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, मनोज झा, राम नारायण साह, यमुनानंद मिश्रा, अजय मिश्रा, अमृतेश मिश्रा, ठक्कन मिश्रा, वसीर, प्रेमिल मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version