छातापुर. मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी के समीप रविवार को कांग्रेसजनों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी चंद्रपत कोठारी की जयंती मनायी गयी. प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष प्रो सच्चितानंद यादव के नेतृत्व में नेता एवं कार्यकर्ताओं ने स्व कोठारी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर स्वतंत्रता सेनानी स्व कोठारी का जयंती मनाया गया. स्व कोठारी बंगाल कांग्रेस प्रदेश डेलिगेट सदस्य थे. स्व कोठारी की स्मृति में उनके पौत्र उद्योत चंद्र कोठारी ने छातापुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय का निर्माण के लिए तीन कट्ठा जमीन दान किया है. राजस्व कचहरी के समीप दान में मिली उक्त जमीन का सन 1982 में निबंधन किया गया. स्वतंत्रता सेनानी सहित उनके पूरे परिवार के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता के दिल में हमेशा सम्मान का भाव रहेगा. मौके पर सुशील कुमार मंडल, ललन कुमार यादव, विमलेश यादव, काशी कुमार यादव, कारी यादव, मो मनसुर आलम, मो जहांगीर, मो नजीर, डॉ जयनारायण शर्मा, मो रमजानी, मनोज सरदार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें