वीरपुर. वीरपुर मुख्यालय स्थित पर्यटन विभाग के होटल वीर बिहार के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री एवं छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए शपथ दिलाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने की, जबकि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय कार्यकर्ता कमल सिंह ने निभाई. मंच संचालन का कार्य संजय मांझी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं के बीच संकल्प पत्र वितरित किए गए. कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र भरकर अध्यक्ष को सौंपा, जिसके बाद मंत्री नीरज कुमार सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई. मंत्री श्री सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्य जैसे आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा, वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने की दिशा में हम सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा. इसी उद्देश्य से यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभी भरे गए संकल्प पत्रों को दिल्ली भेजा जाएगा. यह राष्ट्र निर्माण का एक सामूहिक प्रयास है. इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, गोपाल आचार्य, नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, अर्चना मेहता, सुशील मेहता, पवन मेहता, महानन्द झा, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अनीश सिंह, मनीष सिंह, अप्पू सिंह, राकेश गांधी, जीवच्छ सिंह, मोनू पांडेय, दिव्यांशु शेखर मिश्रा, चंदन देव सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें