भाकपा मामले का प्रखंड स्तरीय हुआ सम्मेलन, 13 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव जयनारायण यादव के द्वारा किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 19, 2025 6:32 PM
an image

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तमुआ परिसर में को भाकपा माले का पहला प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव जयनारायण यादव के द्वारा किया गया. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता के संचालन में हुए सम्मेलन में नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अहमदाबाद विमान दुर्घटना में काल कवलित हुए व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव श्री यादव ने कहा कि देश और राज्य की सरकार संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ा रही है. बिहार में महा जंगलराज चल रहा है. हत्या, लूट, बलात्कार जैसे संगीन अपराधों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में इस सरकार को बदलना जरूरी हो गया है. भाकपा माले पूरे राज्य में जनता के बीच जाकर इस सरकार के कारगुजारियों को बता रही है. भाकपा माले सुपौल जिला में बेहद मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. फलस्वरूप पार्टी संगठन के द्वारा छातापुर प्रखंड का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन को डॉ अमित चौधरी, खेग्रामस ज़िलाध्यक्ष जन्मजाई राई, मो मुस्लिम, संजुला देवी, दुर्गी सरदार ने भी संबोधित किया. सम्मेलन के दौरान 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रखंड सचिव की जिम्मेवारी नवल किशोर मेहता को दिया गया. कमेटी के सदस्य के रूप में अशोक यादव, चांदनी सरदार, तारनी यादव, राजेश्वर यादव, मो रहमान, कार्तिक साह, समीना प्रवीण, मीना सरदार, सुनील यादव, प्रकाश यादव, रामानंद यादव, कंचन देवी को चुना गया. प्रखंड कमेटी गठन पश्चात सचिव सहित सभी सदस्यों को पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version