– मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता सूची के शुद्धीकरण पर विशेष जोर सुपौल. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शुक्रवार को सुपौल पहुंचे और आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अभी से व्यापक स्तर पर प्रयास आरंभ किए जाएं. सीईओ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में सुधार जरूरी है. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वास्तविक एवं योग्य मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए, जबकि फर्जी अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को शीघ्र हटाया जाए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त का सुपौल दौरा संभावित है. ऐसे में मतदाता सूची को अद्यतन रखने तथा वोटरों का समयबद्ध सत्यापन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. जिले के अधिकारियों को उन्होंने चुनाव संबंधी कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरतने की चेतावनी दी. इस मौके पर सुपौल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार, सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें