सोशल मीडिया पर सीएम के काम की चर्चा

सोशल मीडिया पर सीएम के काम की चर्चा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 2, 2025 8:29 PM
an image

प्रतिनिधि, सुपौल सीएम नीतीश कुमार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जदयू सोशल मीडिया को हथियार बनायेगा. यह बातें सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने कही. वह सोमवार को जिला अतिथि गृह में मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभायेगी. यह पार्टियों को सत्ता दिलाने का सार्मथ्य रखता है. अबकी बार का चुनाव प्रचार डिजिटल और फिजिकल मोड में होने जा रहा है. चुनावी लड़ाई में सोशल मीडिया सेल `हनुमान की तरह पार्टियों को मदद करेगी. मौके पर ऋषभ मंडल ने कहा कि सुपौल के सभी पांच विधानसभा सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में उनके टीम द्वारा चुनावी अभियान चलाया जायेगा. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल, माला व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, प्रियंका यादव, रोविंस कुमार, रोहित चंद्रवंशी, मुकेश चौधरी, नरेश कुमार, नीतीश कुमार, ब्रजेश यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version