किसान संवाद कार्यक्रम में सिंचाई समस्याओं पर अधिकारियों से हुई चर्चा

चीफ इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा, किसानों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

By RAJEEV KUMAR JHA | August 2, 2025 6:35 PM
an image

– चीफ इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा, किसानों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता वीरपुर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित कौशिक भवन के सिंचाई शृंजन कार्यालय सभागार में शनिवार को किसानों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच “किसान संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन विभाग, सहरसा के मुख्य अभियंता अनिल कुमार उपस्थित थे. इस संवाद में वीरपुर सिंचाई प्रमंडल क्षेत्र के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, पवन कुमार, नितिन कुमार, मिथुन कुमार, कनीय अभियंता राजकिशोर दिवाकर, शहीद मुस्तफा, महेश कुमार, राजशेखर, प्रवेज आलम, रूपम कुमारी सहित कई तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने सिंचाई से जुड़ी जमीनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी. किसानों ने बताया कि पूर्वी कोसी मुख्य नहर से निकली फूलकाहा वितरणी, राजपुर केनाल आदि में तो पानी लबालब होता है, लेकिन उससे जुड़े वितरणी नहरों और शाखाओं तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचता, जिससे खेती पर सीधा असर पड़ता है. किसान रामजी साह ने कहा कि फूलकाहा वितरणी की सभी शाखाओं में समस्याएं हैं और पहले स्थल का मुआयना कर वैकल्पिक उपाय किए जाएं, तभी संवाद सार्थक होगा. किसान मौसम खेड़वार ने सुझाव दिया कि नहरों का पक्कीकरण किया जाए, ताकि पानी अंतिम छोर तक पहुंचे और बर्बादी न हो. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि किसानों ने खुलकर अपनी बात रखी. लगभग 20 प्रकार की समस्याएं सामने आई हैं, जिनमें अधिकांश पटवन और नहर व्यवस्था से जुड़ी हैं. फूलकाहा वितरणी, बलुआ माइनर, विसनपुर माइनर, लालपुर माइनर, कटैया माइनर सहित कई स्थानों पर सिंचाई संकट है. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वे सभी छोटी-छोटी योजनाओं को नाबार्ड की स्कीम में शामिल करें. किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना विभाग का कर्तव्य है और इस दिशा में ठोस पहल की जाएगी. सरकार के निर्देशानुसार ही इस किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे किसानों की भागीदारी ने पूर्णतः सफल बनाया. संवाद कार्यक्रम में श्रीलाल गोठिया, अवधेश मेहता, रामचंद्र मेहता, रिपुंजय झा, अनिल गुप्ता, देवेंद्र यादव, हरेराम साह, मतील साह, कुलदीप सहनोगिया, ललन पासवान, कृत्यनंद साह सहित कई प्रमुख किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version