– राहुल गांधी और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम के विचारों से प्रेरित होकर थामी कांग्रेस की कमान सुपौल. जिले की राजनीति में रविवार को एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया, जब युवा हल्ला बोल आंदोलन से जुड़े करीब दो सौ स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता की अध्यक्षता व कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण गुप्ता के संचालन में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान सभी लोगों को सदस्यता दिलायी गयी. शामिल नेताओं ने कहा कि वे राहुल गांधी के जनहितकारी विचारों और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम के नेतृत्व से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब वे असल मुद्दों पर संघर्ष, जनता से सीधा संवाद, और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर सुपौल में संगठन को मजबूत करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता ने कहा कि अनुपम ने जमीनी मुद्दों पर लम्बे समय से संघर्ष किया है. उनके साथ जुड़े सैकड़ों लोगों का कांग्रेस में आना जिला संगठन को नई ताकत और ऊर्जा देगा. कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में जब राजनीति से मूल्यों का क्षरण हो रहा है, ऐसे में आदर्शवाद और संघर्षशील लोगों का पार्टी से जुड़ना कांग्रेस को वैचारिक रूप से और मजबूत करेगा. इस मौके पर कांग्रेस में शामिल हुए प्रमुख नेताओं में प्रभात कुमार सिंह, इन्द्रनारायण सिंह, आकृति गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, अशोक मंडल, मोहम्मद एहसान, नवीन कुमार, संतोष यादव, मिथिलेश यादव, डॉ. राजीव सिंह, गुलटन सिंह, कैलाश झा, मोहम्मद अफ़रोज़, बद्रीनाथ सिंह, श्याम झा, शैलेन्द्र कुमार, ब्रह्मदेव यादव, ललित कामत, लक्ष्मी यादव, रंजीत कुमार सिंह, अश्विनी अभिलेख, बमबम सिंह, संगम सिंह, महानंद यादव, दयानाथ झा, संजय शाह, समसद आलम, सोनू खान, प्रदीप कुमार राय, सुशील सिंह, ज्योति सिंह, परमोदनंद मिश्रा, सिद्दीक़ सफ़ी, नारायण चौधरी, अमित कुमार झा, अनिल मिश्रा शामिल थे. निर्माण की पार्टी है कांग्रेस : अनुपम राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने अपने संबोधन में कांग्रेस की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाई, संविधान दिया, लोकतांत्रिक संस्थाएं बनाईं, और आम जनता को अधिकार दिए. आज जब सरकारें अधिकार छीनने में लगी हैं, कांग्रेस उन्हें लौटाने के संघर्ष में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस निर्माण की पार्टी है, जबकि विरोधी ताकतें विध्वंस की प्रतीक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें