सुपौल. बाढ़ संभावित क्षेत्र गोपालपुर सिरे पंचायत का गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया. कोसी नदी में नाव के सहारे गांव पहुंचने के बाद पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाढ़ से पहले, बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके सुझावों और अनुभवों को सुना. उन्होंने ग्रहण राहत सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने नाविकों की सूची पंचायत भवन में सार्वजनिक रूप से चस्पा करने का आदेश देते कहा कि सभी पीआरआई सदस्य एवं ग्रामीण जानकारी प्राप्त कर सकें. इन दोनों कार्यों के लिए अंचलाधिकारी सुपौल को जिम्मेदारी सौंपी गई. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ की चेतावनी मिलने पर प्रशासन के निकासी निर्देशों का अवश्य पालन करें और समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. ग्रामवासियों की मांग पर महादलित टोले में सुरक्षित स्थान पर सामुदायिक विकास भवन के निर्माण की स्वीकृति देते हुए, जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की टैगिंग को लेकर भी समीक्षा की गई और संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई. भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त सारा असरफ, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, अंचलाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें