डीएम ने मझारी-सिकरहट्टा निम्न बांध का किया निरीक्षण

बाढ़ से पूर्व की तैयारियों का लिया जायजा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 8, 2025 6:25 PM
an image

बाढ़ से पूर्व की तैयारियों का लिया जायजा कुनौली. जिलाधिकारी सावन कुमार ने रविवार को बाढ़ से पहले की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मझारी-सिकरहट्टा निम्न बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन विभाग के प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नरुन कुमार, मुख्य अभियंता कमलेश भंडारी, एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, बीडीओ आरुषि शर्मा, सीओ विजय प्रताप सिंह, पीओ सुधांशु शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अभियंताओं को बांध की तकनीकी स्थिति और निर्माण गुणवत्ता की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने बांध की भौगोलिक संरचना, निर्माण की गुणवत्ता और वर्ल्ड बैंक परियोजना के तहत चल रहे तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. ग्रामीणों से सुनी समस्याएं, शीघ्र समाधान का आश्वासन निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने मझारी-सिकरहट्टा बांध निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की. इस पर डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए और कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए. इस दौरान डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पूर्वी रिग बांध, वीरपुर कोसी बराज और चुटीयाही स्थित डगमारा मार्जिनल बांध का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इन स्थानों पर संभावित रिसाव बिंदुओं, दबाव वाले क्षेत्रों और चल रहे कार्यों की स्थिति का भी मूल्यांकन किया. समय रहते पूरी हो तैयारी : डीएम डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन का उद्देश्य बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा करना है. ताकि संभावित आपदा से प्रभावी रूप से निपटा जा सके. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मझारी-सिकरहट्टा निम्न बांध सह सड़क की मरम्मत कार्य को भी बाढ़ पूर्व हर हाल में पूर्ण करें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि चुटीयाही क्षेत्र में कोसी नदी के समीप दबाव की स्थिति बनती है, इसलिए पूर्व की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अभी से ही ठोस योजना और क्रियान्वयन जरूरी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर लगातार निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version